श्रीमान शाहरुख खान साहब ने प्रिंट मीडिया के बारे में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये सही कहा है| अखबार में किसी भी खबर के दोनों पहलु छापे जाने चाहिए, लेकिन हेडिंग से लेकर समाचार ऐसे छापे जाते है कि आम आदमी चटकारे लेकर पढ़े लेकिन उस घटना के सारे पहलुओं से अनजान रहे| जबकि एक समाचार पत्र कि यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वो किसी भी खबर के सारे पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करके ही खबर छापे| उस खबर से पीड़ित हुए या होने वाले के बारे मे भी छापे| क्योंकि हर चीज के दो पहलु होते है| जब तक हर चीज को अच्छी तरह से नहीं समझा जाए किसी के बारे में भी सही विचार बनाना सम्भव नहीं है|
Mr. SRK says right about Print Media. |
No comments:
Post a Comment